
डिजिटल टीम, भभुआ (कैमूर). कैमूर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. कैमूर पहाड़ी पर नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाला अयोध्या सिंह दो पुत्रों के साथ गिरफ्तार. मिनी गन फैक्टरी का हुआ उद्भेदन. कैमूर एसपी के अनुसार, एक निर्मित हथियार,लैपटॉप, लेवी मांगने का रशीद भारी मात्रा में उपकरण बरामद, अधौरा थाना के बरडीहा गाँव मे हुई.