
अधिकारियों की लापरवाही कहीं महंगा न पड़ जाए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!महादलित समुदाय के घर के पास ही लगा है कचरा, फैलता है दुर्गंध
नौहट्टा. स्थानीय गांव मे अधिकारियों की लापरवाही से स्वच्छ भारत मिशन पुरी तरह फेल हो चुका है। त्रिवेणी चौक से जगदेव चौक के बीच नौहट्टा यदुनाथपुर मुख्य सड़क के बीच करीब दो सौ मीटर की परिधि मे कचरा का ढेर इतना लगा है कि पुरे नौहट्टा को महामारी मे चपेट मे ले सकता है। देश मे महादलितो के उत्थान करने के लिए काफी प्रयास की जा रही है लेकिन नौहट्टा मे महादलितो के घर के पास ही सौ ट्रक से अधिक कचरा लगा हुआ है। यही नही उक्त स्थल पर गड्ढा होने के कारण कचरा सडकर दुर्गंध फैला रहा है।मुख्य रास्ता होने के कारण सभी अधिकारियों का आवागमन होता है लेकिन कचरा के ढेर पर किसी अधिकारी का ध्यान नही जाता। आसपास के घर के लोग उक्त कचरा के दुर्गंध से परेशान रहते है। पुर्व मुखिया आनंद प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि कि समस्या समाधान के लिए बीडीओ से मांग की गयी थी लेकिन कुछ हुआ नहीं।कचरा मे काफी संख्या मे बिषैला जीव जंतु भी है जो आसपास के घरों मे घुस जाते हैं। उक्त कचरा से आसपास के पचास घर से अधिक लोग परेशान रहते है।स्वच्छ भारत मिशन के कर्मी या अधिकारी सजग नही हुए तो नौहट्टा मे भयंकर महामारी फैल सकती है। बीपीआरओ अमनदीप से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन कतिपय कारणों से फोन रिसीव नही किया ।