
करगहर(रोहतास) नवसुत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी हाथों पर मेहंदी लगाकर सरकार के प्रति जताई विरोध। ज्ञात हो कि पूरे बिहार के साथ-साथ करगहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हड़ताल पर डटे आशा कर्मी अपने मांगों को लेकर पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। आशा कर्मियों का कहना है कि बहरी अंधी गूंगी सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी हम लोग हड़ताल पर डटे रहेंगे। आशा कर्मियों की हाथों पर मेहंदी से मोदी मुर्दाबाद, नीतीश,तेजस्वी मुर्दाबाद के स्लोगन लिखे हुए थे। आशा कर्मियों ने बताई की सरकार के तरफ से हम लोगों के ऊपर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जब तक सरकार सुनेगी नहीं तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा।
