
करीब सवा करोड़ की राशि हुई थी सड़क मरम्मत मे खर्च
नौहट्टा।प्रखंड क्षेत्र के आरसीडी नीमहत पथ का मरम्मति कार्य डेढ साल पहले करीब सवा करोड़ की लागत से करीब तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया था। जिसमे से डेढ किलोमीटर सड़क पुरी तरह उखड गया तथा हर जगह पानी भर जाने के कारण परेशानी बढ गयी। छः माह पहले मुखिया उमा चंद्रवंशी ने ग्रामीण कार्य विभाग से शिकायत की लेकिन विभाग ने ध्यान नही दिया।सड़क पर काफी कचरा भरने तथा विभाग द्वारा सिर्फ अश्वासन मिलने पर आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने मुखिया के देख रेख मे गुरूवार की सुबह रोपनी कर विभाग को लापरवाह दीखाने का प्रयास किया। मुखिया ने बताया कि उक्त रास्ते गांव के करीब चार सौ बच्चे स्कूल जाते है। बच्चो को कीचड युक्त रास्ते से होकर स्कूल जाना पड़ता है। कई बार छोटे छोटे बच्चे कीचड़ मे गिर जाते है। वहीं करीब पांच सौ मवेशी भी आते जाते है। रास्ते पर दर्जनों भैंस कभी कभी लोटने लगते है। बाइक सवार या आने जाने वाले लोगों को पुंछ से कीचड़ भी मार देते हैं। विभाग से बार बार शिकायत की गयी लेकिन विभाग ने ध्यान नही दिया। जबकि गांव के नाली का पानी पइन मे पंचायत द्वारा निकाला गया है। मजबूर होकर सड़क पर धान की रोपनी की गयी।ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता
