
सासाराम (रोहतास) उप विकास आयुक्त रोहतास की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं में भूमि संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत लंबित सभी प्रकार के भूमि संबंधी मामलों का निष्पादन दो सप्ताह के अन्दर अनिवार्य रूप से निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। यह भी निर्देश दिया गया कि इस संबंध में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर मामले का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी भुमि सुधार उपसमाहर्त्ता अपने स्तर से संबंधित मामलों का निष्पादन हेतु सतत अनुश्रवण करेंगे। दो सप्ताह के अन्दर पुनः समीक्षा बैठक किये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में भुमि सुधार उपसमाहर्त्ता सासाराम, डिहरी, विक्रमगंज सभी बीडीओ, सीओ, आरओ उपस्थित थे।
