
डिजिटल टीम, भभुआ। भभुआ नगर परिषद क्षेत्र में लाभुकों को राशनकार्ड का वितरण किया गया। वार्ड नम्बर 1 से लेकर 11 वार्ड के लाभुकों को राशनकार्ड मिला। इस दौरान चेहरे पर खुशी देखी गई। लाभुकों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राशन कार्ड नहीं करने के कारण अपने आधार कार्ड से राशन का उठाव करते थे। इस दौरान कई सरकारी काम में बाधा भी आती। नगर सभापति विकास उर्फ बब्लू तिवारी ने बताया कि आज 11 वार्ड के लाभुकों को राशन कार्ड मिला है। वार्ड 12 से 25 वार्ड के लाभुकों का वितरण करना बाकी है। अभी राशनकार्ड का छपाई नहीं हुआ है जिससे कार्ड का वितरण नहीं हुआ जल्द वितरण किया जायेगा। दिहाड़ी मजदूर को इससे सबसे ज्यादा लाभ होगा। सरकार की जनलाभकारी योजना से उन्हें मदद मिल जाती है।