
डेहरी ऑन सोन। अकोढीग़ला पुलिस ने एक पिकअप वैन चालक को लोडेड देशी कट्टा व चार जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुख्य बाजार के स्थित आरा कैनाल पुल पर आने जाने वाले वाहनों से कारण पूछ अभियान व वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी तेज गति से एक पिकअप आरकोठा रोड से करंवादिया सासाराम कि तरफ जाने कि करम मे वाहन चालक पुलिस को देखकर चालक कुछ पीछे ही रुक गया। और वहां से अपनी गाड़ी घुमा कर वापस आयरकोठा मुख्य सड़क के रास्ते भागने का प्रयास किया। पुलिस ने शक के आधार पर पिकअप का पीछा किया। और बाजार स्थित सुभाष क्लब के समीप से उसे पिकअप वैन को घेर लिया। और पिकअप वैन सहित चालक को हिरासत मे ले लिया। लेकिन उपचालक अधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकलने में सफल रहा। पुलिस ने वैन को जप्त करते हुए चालक कि तलाशी लिया तो उसके कमर से लोडेड देशी कटा व पैंट कि जेब से चार जिन्दा कारतूस बरामद किया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालक के पास से एक लोडेड देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि चालक से पूछताछ के दौरान चालक अरवल मेहंदिया थाना अंतर्गत बलिदाद गांव निवासी सुरेंद्र खलीफा के 23 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार है। जो पिकअप भान लेकर अरवल से करंवरिया पशु लादने के लिए जा रहा था। पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है।
