
सासाराम (रोहतास) सासाराम व्यापार मंडल के कार्यकारिणी का गठन व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित कुमार आर्या के यहां हुआ। सासाराम व्यापार मंडल के संरक्षणगन के मौजूदगी में कार्य कार्यक्रम को शुरू किया गया तथा इस मीटिंग में कार्यकारिणी के अलावा कोर कमेटी एवं कानूनी सलाहकार का भी गठन हुआ। सभी लोगों को फूल माला और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया तथा नई कार्यकारिणी के गठित होने पर सभी लोगों ने एक दूसरे को बहुत-बहुत बधाई दिया। कार्यकारणी गठित होने के उपरांत बहुत से विषयों पर चर्चा हुई जिसमें 15 अगस्त के झंडा तोलन के विषय में भी निर्णय लिया गया। सासाराम व्यापार मंडल के कार्यकारिणी के गठन के उपरांत सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाई दिया एवं शपथ लिया की सासाराम व्यापार मंडल को आगे करने के लिए सभी एकजुट होकर के कार्य करेंगे। इस संकल्प के साथ सासाराम व्यापार मंडल का मीटिंग का समापन हुआ। सासाराम व्यापार मंडल के मीटिंग के दौरान सासाराम व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री अमित कुमार आर्या, महामंत्री हरमीत सिंह, कोषाध्यक्ष बृज किशोर प्रसाद कश्यप, संरक्षणगढ़ के सदस्य महेंद्र सिंह केसरी, बब्बन प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता, जयश्री प्रसाद गुप्ता, सुशील कुमार अग्रवाल, कृष्णा प्रसाद गुप्ता एवं कानूनी सलाहकार में अधिवक्ता धर्मदेव पासवान, कोर कमेटी में ददन सिंह, सरदार परमजीत सिंह, राज चौरसिया, दीपक सिंह, प्रशांत चौरसिया, विशाल कुमार केसरी, मनोज कुमार साहू, राकेश कुमार चौरसिया, वीरेंद्र साहू, गुलडुम प्रसाद गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, जितेंद्र केसरी, सरदार राजू सिंह, चंदू कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।