
सासाराम (रोहतास) बद्रीनारायण महाविद्यालय इंदौर रोहतास के एनएसएस इकाई के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत “भारत छोड़ो आंदोलन में शाहाबाद के सेनानियों का योगदान” विषय पर विचार गोष्ठी एवं सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर राजदेव सिंह एवं संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सरोज कुमार गुप्ता ने किया।इस अवसर पर देश की रक्षा में दिलेरी एवं बहादुरी का प्रदर्शन कर राष्ट्र की सेवा करने वाले भूतपूर्व सैनिकों को कॉलेज सचिव चतुर्गुण सिंह ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अवसर एवं अगस्त क्रांति के 81 वें वर्षगांठ पर आयोजित विचार गोष्ठी का विषय परिवर्तन करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सरोज कुमार गुप्ता ने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले शाहाबाद प्रक्षेत्र के सेनानियों के जीवन वृत्त एवं उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तारपरक प्रकाश डाला ।उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के जीवन आदर्श एवं जीवन मूल्यों को आत्मसात करने एवं समाज सेवा और राष्ट्र सेवा से जुड़ने का स्वयंसेवकों से आह्वान किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रोफेसर राजदेव सिंह ने देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षा करना अगस्त क्रांति के सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों से वृक्षारोपण को लेकर जन जागरण अभियान चलाने एवं लोगों में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने पर बल दिया। सम्मानित किए जाने वाले सैनिकों में रामजी पांडेय व रामाशीष सिंह आदि प्रमुख थे । इस मौके पर प्रोफेसर विमला सिंह ,डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह, प्रोफेसर उदय नारायण ,प्रोफेसर डॉ श्री निवास सिंह, प्रोफेसर विनोद सिंह, प्रोफेसर शेर बहादुर सिंह, प्रोफेसर अनिल सिंह,प्रोफेसर अनुग्रह नारायण सिंह, प्रोफ़ेसर सुरेंद्र सिंह, प्रोफेसर सतीश कुमार सिंह, प्रोफेसर गोपाल जी सिंह, पूर्व प्राचार्य बालाजी सिंह, उतम कुमार, शशांक कुमार, राहुल कुमार, सचिन कुमार, विवेक सिंह, शालू कुमारी, चाँदनी कुमारी, प्रोफेसर अरविंद सिंह आदि मौजूद थे।
