
डिजिटल टीम, भभुआ (कैमूर)। भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के भगीरथ गांव के सचिन कुमार और अमित कुमार बताये जा रहे हैं। दोनों अपने गांव से जोधपुर कमाने के लिए कल शाम में निकले थे शनिवार सुबह उनका शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जीआरपी और परिजन पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।