
डेहरी आन सोन रोहतास
जिला पुलिस की विशेष टीम ने शराब तस्कर हैप्पी सिंह को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना चौकी थाना क्षेत्र के डोंगरा जाट गांव से गिरफ्तार किया गया है। एसपी विनीत कुमार ने यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि दो हजार लीटर से अधिक बरामदगी के फरार शराब तस्करों की गिरफ्तारी को विशेष टीम ने लगभग एक माह तक चार राज्यो यूपी,हरियाणा,पंजाब व दिल्ली के फरार शराब तस्करों की गिरफ्तारी को गई थी ।टीम ने चारों राज्यो के 37 फरार आरोपितों का सत्यापन किया ।आधे दर्जन फरार तस्करों के घर इश्तहार चिपकाए ।वही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर पर सासाराम मुफ़्सील थाना में 18 जून 2021 को प्राथमिकी दर्ज किया गया था ।ट्रक से 4806 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था ।
उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।