
सासाराम (रोहतास) ध्यान योग जन जागृति सेवा संस्थान शाखा सासाराम बिहार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अमृत महोत्सव गुरु जन्मोत्सव सत्संग साधना शिविर मंगलम होटल सासाराम में 13, 14 एवं 15 अगस्त 2023 को आयोजन किया गया है । इसी संबंध में ब्रह्मा स्वरूप पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी कमलेश्वरानंद जी एवं ब्रह्मा प्रिया पूज्य नम्रता कमलिनी जी के द्वारा मंगलम होटल सासाराम में पत्रकार वार्ता बताई गई। जिसमें समस्त पत्रकार बंधुओ ने पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं साधना शिविर के विषय में जानकारी ली। इस पत्रकार वार्ता में पूज्य श्री गुरुदेव ने बताया की जीवन में गुरु के होने का महत्व क्या है गुरु के बिन जीवन पाशुवत है दीक्षा एवं साधना गुरु दीक्षा जीवन में क्यों आवश्यक है अपने जीवन में समस्त प्रकार की शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक समस्याओं के निवारण हेतु सुख शांति समृद्धि हेतु गुरु अत्यंत आवश्यक है जीवन में गुरु का होना एवं गुरु दीक्षा प्राप्त करना हमें समस्त प्रकार की समस्याओं से निदान दिलाता है पूज्य श्री ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में पूज्य श्री सर्व विद्या प्राप्ति सिद्धि दीक्षा प्रदान कर रहे हैं जिससे मानव जीवन उच्च श्रेष्ठ मनोभाव सर्वोच्च मनोवृति की प्राप्ति सर्व अर्थात सिर्फ ब्रह्म सत्य और जिसका तेजस्विता एवं दिव्या धवल प्रकाश सर्व विद्या की प्रति सहज ही संभव हो सकती है यह अत्यंत ही दुर्लभ दीक्षा है जिसे प्राप्त करना हम सभी के जीवन का परम सौभाग्य होगा कल दिनांक 13 अगस्त से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम में आप सभी दोपहर 2 बजे सादर आमंत्रित है या कार्यक्रम दोपहर 2 से रात्रि 8बजे तक दो सत्रों में चलेगा जिसमें भजन पूज्य श्री एवं गुरु मां द्वारा प्रवचन दीक्षा ध्यान एवं किसी भी प्रकार की समस्या हेतु पूज्य श्री गुरुदेव से विशेष मुलाकात भी आप कर सकते हैं यह कार्यक्रम बिल्कुल निशुल्क है किसी भी प्रकार से कार्यक्रम में भाग लेने हेतु कोई शुल्क नहीं लग रहा है आप सभी समय पर उपस्थित होकर के इस सत्संग का आनंद उठाएं अपने जीवन को सुख में बनाएं तीन दिवसीय सत्संग साधना शिविर के प्रमुख संयोजक चितरंजन पांडे , गोविंद पांडे , रमेश पांडे , वीर बहादुर सिंह , अभय सिंह , सुनील कुमार सिंह , सर्वजीत सिंह, योगेंद्र सिंह श्री भगवान चौबे एवं अन्य साधक शिष्य उपस्थित हुए।
