
डेहरी ऑन सोन।
इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के भलूआडी गांव निवासी एक किसान की मौत नहर में डूबने से हो गई।युवक का शव 24 घंटे के बाद रविवार को भैसही के पास नहर से पुलिस ने बरामद कर लिया है। शव कि पहचान भलुआडी़ गांव निवासी युवा किसान अरबाज आलम के रुप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक युवक के चाचा ने बताया कि इंद्रपुरी थाना स्थित.भलुआड़ी गांव स्थिति खेत घूमने के लिए अरबाज शनिवार की सुबह निकला हुआ था। लेकिन उसी दौरान वह नहर में गिर जाने के के कारण नहर के गहरे पानी में डूब गया । काफी खोज बीन के बाद भी वह नहीं मिला। रविवार की सुबह खोजबीन के दौरान डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र से शव को पुलिस ने बरामद किया है। मृतक युवक के चाचा ने बताया कि नहर में डूबने से युवक कि मौत हो गई। वहीं डेहरी मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का अगली कारवाई जारी है।
