
भभुआ के एक्रिएशन क्लब में राष्ट्रीय कला मंच के कलाकार अमरीश तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बनाया राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का रंगोली,धान के भूसी से बना डाला 500 एस्क्वॉयर फिट का रंगोली,अमरीश तिवारी पटना आर्ट कॉलेज का छात्र है जो चार साल कोर्स के बाद कुछ न कुछ कलाकृतियों का रूप देते रहता है,धान के भूसी से तिरंगा 2022 में धान के भूसी से 900 एस्क्वॉयर फिट का बना डाला था ,जिसके बाद राखी 25 एस्क्वॉयर फिट का जिसमे रस्सी,भूसी,रक्षा सूत्र के साथ के चावल से कलाकारी किया था उसके बाद राखी और तिरंगा झंडा का रंगोली बनाने को लेकर दो बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मिला ।कलाकार का मानना है कि कैमूर जिला धान प्रधान जिला है,हर आकृति में धान का भूसी,चावल का इस्तेमाल करता हूं।
धान के भूसी से बना महात्मा गाँधी के रंगोली का कैमूर डीएम सावन कुमार ने उद्घाटन किया और कलाकार को जिले में स्कूली बच्चों को भी सीखा ने साथ स्वतन्त्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के साथ विशेष दिन पर स्टॉल लगा कर प्रदर्शनी लगाने की बात कही,डीएम का कहना था कि जिले में स्कूली बच्चों में कला सिखाया जाएगा ,अमरीश के द्वारा जो भी सीखने में खर्च होगा जिला प्रशासन उठाएगा।वही कलाकार अमरीश तिवारी ने बताया कि हर बार कुछ अलग करना चाहते है इसकी कभी पर्यावरण की रक्षा के लिए राखी बना के पेड़ में बांधा गया उसके बाद धान के भूसी से तिरंगा का रंगोली 900 एस्क्वॉयर फिट का बनाया गया जिसके बाद दोनों में हमे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया आज फिर एक बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धान के भूसी से महात्मा गाँधी का रंगोली बनाया जो 520 एस्क्वॉयर फिट का है जिसे बनाने में तीन दिन का समय लगा, मैं चाहता हूं कि जिले में मेरे जैसे और कलाकार बने और राज्य देश का नाम रौशन करे।