उत्ताखंड:जोशीमठ में दो मंजिला भवन ढहा, 7 मलबे में दबे; 2 की मौत
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनती जा रही है । चमोली जिले के जोशीमठ में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। जोशीमठ के हेलंग में क्रेशर प्लांट के साथ बनी एक दो मंजिला भवन ढह गया है।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनती जा रही है । चमोली जिले के जोशीमठ में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। जोशीमठ के हेलंग में क्रेशर प्लांट के साथ बनी एक दो मंजिला भवन ढह गया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई । जबकि , दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि तीन लोगों को हल्की चोटें आई है।
जोशीमठ के हेलंग में कल रात्रि को एक मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 घायल हुए हैं। घायलों को रेस्क्यू कर सामूदायिक स्वास्थय केंद्र जोशीमठ भर्ती करया गया और आज सुबह हायर सेंटर एम्स अस्पताल ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि तीन का इलाज जोशीमठ सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हेलंग में जो जोशीमठ नगर से 12 किलोमीटर पहले स्थित है, वहां पर संचालित एक क्रेशर का एक भवन अचानक ढह गया । पुलिस ने बताया कि क्रेशर प्लांट के निकट ही मजदूर आदि के रहने के लिए दो मंजिला भवन बनाया गया था जो कल देर रात्रि को मकान अचानक ढह गया था।बताया कि उक्त मकान में कुछ स्थानीय व कुछ नेपाली मूल के व्यक्ति रह रहे थे। सूचना मिलते ही जोशीमठ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा स्थानीय व्यक्तियों की मदद से 4 घायलों को बाहर निकालकर कर108 की मदद से सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा गया ।
कड़ी मशक्कत के बाद रात्रि 02:30 बजे 02 गम्भीर रुप से घायल व्यक्तियों व 1 मृतक व्यक्ति को क्षतिग्रस्त भवन से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया । मकान में कुल 7 व्यक्ति थे, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।