
खबर रोहतास जिला से है। जहां काराकाट पुलिस ने एक लूट कांड का उद्भेदन कर दिया तथा तीन सड़क लुटेरा को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एक पिकअप पर मकान बनाने वाला सेंट्रिंग का सामान लाद कर ले जाया रहा था। जिसका पीछा कर बाइक सवार तीन अपराधियों ने मोबाइल, नगदी तथा अन्य सामान लूट लिया था। जिसकी सूचना पर काराकाट थाना की पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया तथा लूटे गए नगदी एक हज़ार, मोबाइल तथा अन्य सामान को बरामद कर लिया। पकड़ा गए तीनों अपराधी भोजपुर जिला के तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव का रहने वाला छोटू तिवारी, मनीष कुमार तथा रितु रंजन सिंह है। यह तीनों बाइक सवार अपराधी चौगाई निवासी सरोज कुमार शर्मा से लूटपाट की थी। बिक्रमगंज के एसडीपीओ शशि रंजन सिंह ने बताया कि काराकाट थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को धर दबोचा।