राजस्व कर्मचारी के बेटे पर प्राथमिकी दर्ज,जमीन दाखिल खारिज में घुस लेने का हुआ था वीडियो वायरल,डीएम के आदेश पर राजस्व कर्मचारी और उनके बेटे पर राजस्व पदाधिकारी ने चैनपुर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी।
कैमूर जिले में जमीन के दाखिल खारिज में घूसखोरी चरम सीमा पर है। जमीनी मामले कैमूर में तेजी से इसलिए बढ़ रहे हैं कि कर्मचारी और अंचलाधिकारी के स्तर पर जानबूझकर घूस लेने के लिए अटका दिया जाता है। जिलाधिकारी घूसखोर कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ करवाई कर रहे हैं उसके बाद भी राजस्व कर्मचारी घुस लेने से बाज नहीं आ रहे । कुछ दिनों पहले ही रामपुर के राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद का दाखिल खारिज के एवज में ₹2000 घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएम ने जेल भेज दिया था । इस बार चैनपुर अंचल के मदूरना पंचायत के राजस्व कर्मचारी वकील राय के पुत्र का दाखिल खारिज करने को लेकर 15000 रुपए घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्व कर्मचारी का पुत्र राजस्व कर्मचारी के कार्यालय में पैसा ले रहा है। पहले ₹5000 उसे दाखिल खारिज में दिया गया तो और पैसे का डिमांड किया तो फिर उसे ₹10000 दिया गया। वीडियो में वह पैसा गिनते हुई नजर आ रहा है। जिसके बाद वह आश्वासन देता है कि अब काम हो जाएगा । वीडियो कब का है इसका क्लियर नहीं हो पाया है। अब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल डेढ़ महीने से राजस्व कर्मचारि का तबादला भभुआ अंचल में कर दिया गया है । पैसा ले रहा व्यक्ति मदूरना पंचायत के राजस्व कर्मचारी वकील राय का पुत्र बताया जा रहा। लोगों की बातों को माने तो राजस्व कर्मचारी के जगह पर उनका पुत्र ही सारे सरकारी कागजातों की देखरेख और दाखिल खारिज संबंधित काम करता है। बुधवार शाम से वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।