
रोहतास उद्योग पूंज डालमियानगर के अंबेडकर कॉलोनी में बसर करने वाले गोपाल अंबेडकर, वीरेंद्र राम एवं अशोक राम इत्यादि लोगों ने काफी अफसोस जाहिर करते हुए बताया कि जब से हम लोगों को क्वार्टर खाली करने का आदेश मिला तब से हम गरीब सफाई मजदूर के अलावे तमाम क्वार्टर में बसर करने वालों की बेचैनी बढ गई है तथा रात की नींद भी हराम हो गए हैं ।
उक्त सफाई मजदूर के आश्रितों ने कहा कि जब से इस उद्योग का स्थापना हुआ तब से हमारे पूर्वज सफाई मजदूर के पद पर कार्य करते है। सफाई मजदूरों को रहने हेतु कंपनी द्वारा क्वार्टर बंदोबस्त हुआ है । हम सफाई मजदूर एवं उनके आश्रित कंपनी की स्थापना काल से ही इस क्वार्टर में रहते आ रहे हैं परंतु आज हम लोगों को क्वार्टर खाली करने का आदेश हो गया । इस विषम परिस्थिति में हम सफाई मजदूर अपने बाल बच्चों को लेकर कहां जाएं ? हम गरीबों को कहीं आथ अलम नहीं है । लोगो ने सूबे के माननीय मुख्य मंत्री श्री नितीश कुमार जी से इसका कोई विकल्प निकालने का अपील किया है ,ताकि लोगों को राहत मिल सके।