दाखिल खारिज के लिए पैसे नहीं देने पर राजस्व कर्मचारी ने आवेदक को पिटा, कान का फटा पर्दा, पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार।
प्रमोद कुमार, भभुआ। तू डाल डाल तो हम पात पात कहावत चरितार्थ कैमूर में हो रही है। डीएम के सख्त आदेश के बाद भी राजस्व कर्मचारी दाखिल खारिज में पैसे लेने से बाज नहीं आ रहे। जबकि डीएम शिकायत पर राजस्व कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे है। ताजा मामला चैनपुर अंचल कार्यालय का है। जानकारी के अनुसार, आवेदक ओम प्रकाश पटना में थे इसी दौरान अंजनी कुमार राजस्व कर्मचारी के नाम से फोन आया। आवाज आई की जमीन के ऑनलाइ दाखिल खारिज में कुछ गलती है। अंचल कार्यालय में मिलने के लिए बुलाया गया। कार्यालय में पहुंचने पर संबंधित कर्मी ने 5 हजार रुपय की मांग कर दी। इनकार करने पर राजस्व कर्मचारी ने पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि कार्यालय़ में सीओ और अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। लेकिन किसी ने विरोध या बचाव का प्रयास नहीं किया। आवेदक चैनपुर के अमवा गांव के रहने वाला है । पीड़ित ने भभुआ जिला समाहरणालय पहुँच कर डीएम सावन कुमार से न्याय की गुहार लगाई। डीएम के पास जाते देख कर चैनपुर अंचल अधिकारी पुनेन्द्र कुमार ने उसे रोक कर समझाने की कोशिश की पीड़ित ने डीएम से शिकायत दर्ज कराई है। कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
पीड़ित ओम प्रकाश ने बताया कि मेरे जमीन का दाखिल खारिज के लिए ऑन लाइन आवेदन किया था. जिसके बाद चैनपुर अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मचारी का फोन आया कि तुम अंचल में आकर मिलो जब मिलने गया तो राजस्व कर्मचारी अंजनी कुमार 5 हजार का डिमांड करने लगे कि पैसे देगा तो तुम्हारा काम हो जाएगा. पैसे देने से इंकार करते हुए बोला कि किस बात का पैसा इतने पर भड़क गए और हमे पीटने लगे. पीटते हुए अंचल कार्यालय लाए जहाँ अंचल अधिकारी,राजस्व कर्मचारी बैठे थे. हमे एक घण्टे तक बैठाकर रखा,मार पीट का मैं अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया था उसे भी जबरन मोबाईल छीन कर डिलीट कर दिया। चैनपुर अंचला अधिकारी पुनेन्द्र कुमार ने इस तरह की घटना से इनकार किया है।
फर्जी ऑफिस को हुआ भंडाफोड़, वीडियो भी हो चुका वायरल
अब सवाल है कि एक तरफ डीएम लगातार जमीन से जुड़े मामले पर राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रहे है वही राजस्व कर्मचारी भी बिना पैसे लिए जमीन के कागजात को हाथ भी नहीं लगाते, कुछ दिन पहले रामपुर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी जमीन दाखिल के नाम पर 2 हजार लेते वीडियो वायरल हो गया तो डीएम ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा, उसके बाद चैनपुर में एक सप्ताह में दो बार राजस्व कर्मचारियों का पैसे लेने का मामला आया,पहला राजस्व कर्मचारी के बेटे 10 हजार रुपये लेते वीडियो वायरल हुआ,तो दूसरा जमीन के दाखिल खारिज के लिए पैसे नहीं देने और आवेदक को राजस्व कर्मचारी ने जमकर पिटाई कर दिया।