डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). परिसमापन में चल रहे डालमियानगर उद्योग समूह के श्रमिकों को बिहार सरकार क्वार्टर खरीद कर बसाने का काम करे। इस संबंध में जदयू के जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के नाम का श्रमिकों और उनके परिजनों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पटना में प्रभारी मंत्री जयंत राज की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास पर वरीय अधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन के साथ ही 1400 से ज्यादा श्रमिकों और उनके परिजनों का हस्ताक्षर सौंपा गया है। सत्ताधारी दल के नेताओं ने मांग की है कि 1984 से उद्योग समुह बंद है। क्वार्टर में उनके परिजन रह रहे हैं जो पूरी तरह भूमिहीन हैं।
पटना उच्च न्यायालय़ के आदेश के आलोक में 30 अगस्त तक क्वार्टरों को खाली कर चाबी सौंपने का आदेश दिया गया है। जिससे बड़ी संख्या में गरीब लोगों का विस्थापन हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की गई है कि बिहार सरकार इन क्वार्टर को खरीद कर गरीब लोगों को बसाने का काम करे। जिससे उन्हें रहने को छत मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में रंजीत पाण्डेय, गुड्डू पटेल, हरिमोहन शर्मा, मनोज सिंह, महेंद्र सिंह और विकास पाण्डेय शामिल थे।