
डिजिटल टीम, भभुआ। कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के दुमदुम, बेतरी, कूडासन, कोहारी समेत कुल 4 पंचायत में बसपा की रविवार को बैठक हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि भभुआ के जिला परिषद सदस्य व बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि पिछड़ा अतिपिछड़ा समाज के लोग हमारे अभिन्न अंग हैं। जिनकी लड़ाई हमारी पार्टी हमेशा लड़ते आई है। जिनके हक की बात करने के लिए बीएसपी के संस्थापक कांशी राम ने मंडल कमीशन लागू करने के लिए लड़ाई लड़ी थी। इस कारण केंद्र सरकार को 27 प्रतिशत आरक्षण देना पड़ा। इसी लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए 25 अगस्त को पटना में पिछड़ा अतिपिछड़ा महासम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इसमें बीएसपी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद और बिहार के मुख्य प्रभारी इंजीनियर राम जी गौतम भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कैमूर से सैंकड़ों की संख्या में बीएसपी समर्थक औऱ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बैठक में ब्रजेश राम, नंदलाल राम, विनय मधुकर, धर्मेंद्र गोंड, प्रमोद यादव, नंदकिशोर शर्मा, इबरार अली, संजीव पांडे, मीर सरदार समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।