
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डालमियानगर क्वार्टर खाली कराने के मुद्दे पर राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है. भूख हड़ताल, कैंडल मार्च, धरना प्रदर्शन, जुलूस के बीच अनुमंडल प्रशासन ने जदयू जिला अध्यक्ष व जिला पार्षद सदस्य अजय कुमार सिंह, जाप के प्रदेश महासचिव समीर कुमार सहित अन्य पर 107 की कार्य़वाही शुरू कर दी है. अन्य लोगों में रंजीत पांडेय, मनोज कुमार सिंह, नन्हे सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव, आलोक सिंघानिया, महाराणा प्रताप उर्फ गुड्डू पटेल, हरिमोहन आदि का नाम शामिल है। अनुमंडल प्रशासन ने नोटिस में यह कहा है कि डालमियानगर के क्वार्टर खाली कराने को लेकर विधि व्यवस्था की समस्या है। वहां तनाव एवं खून खराबा हो सकता है। अनुमंडल दंडाधिकारी ने सभी आरोपियों को सोमवार को 11 बजे दिन में न्यायालय में हाजिर होने एवं एक साल तक शांति बनाए रखने के लिए ₹50 हजार का बंधपत्र समर्पित करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि जाप ने शहर बंदी का आह्वाहन किया है. जिसमें सुप्रीमो पप्यू यादव के भी शामिल होने की संभावना है.
