कैमूर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है एनएच 2 के कुख्यात लुटेरे गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा ।
लुटेरों पास एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस,5 ग्राम सोना,3 बाइक,5 मोबाइल 14.600 हजार रुपया कैश बरामद किया है। बता दें कि 8 अगस्त को शाम सात बजे कुदरा ओवरब्रिज के पास सवर्ण व्यवसायी को पैर में गोली मारकर नगद 50 हजार रुपये जेवर लेकर फरार हो गए,एक बाइक पर तीन अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया था,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसके बाद पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान से मोबाइल नेटवर्क के सहारे सभी को गिरफ्तार किया,रोहतास के दरिगाव थाना प्रभारी पर भी यह गिरोह गोली बारी कर चुकी है।एनएच 2 पर ट्रक लूट,बाइक सहित कई आपराधिक मामले में शामिल है।इस गिरोह में एक महिला सदस्य भी शामिल है जो गिरोह को सिम कार्ड उपलब्ध कराती थी जिससे यह घटना का अंजाम देते थे,सारे घटना में एक महिला के नाम से सिम कार्ड लिया गया था जिससे पुलिस ने सभी अपराधियों के पास पहुँची।
क्या बोले कैमूर एसपी
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि 8 अगस्त को कुदरा में सवर्ण व्यवसायी से लूट हुई थी जिसको लेकर पुलिस की एक टीम गठित कर अनुसंधान किया गया तो पता चला कि ये सभी अशोक यादव गिरोह के सदस्य है जो एनएच 2 पर लूट कांड का अंजाम देते थे,रोहतास दरिगाव थाना प्रभारी को गोली मारी गई थी।रोहतास कैमूर में कई संगीन आपराधिक मामले में शामिल है,इस गिरोह को घटना का अंजाम देने के लिए महिला सदस्य सिम कार्ड उपलब्ध अपनी माँ के नाम से करती थी।सदस्य के सात लोगो को महिला के साथ गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 5 ग्राम लूट के सोना,5 मोबाइल,3 बाइक,एक देशी कट्टा गोली बरामद किया है,सभी को कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।