ईंट में छुपाकर ट्रैकटर से लाई जा रही शराब को पुलिस ने किया मोहनिया में जब्त
एंटी लिकर टास्क फोर्स ने मोहनिया के समेकित चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैकटर से ईंट में छुपाकर यूपी के वाराणसी की तरफ से मोहनिया की ओर से लाई जा रही शराब व बीयर को पकड़कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया । सुत्रों के अनुसार, शनिवार की देर शाम एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी राजीव कुमार अपने दल-बल के साथ मोहनिया समेकित चेक पोस्ट पर यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जाचं पड़ताल कर रहे थे इसी दौरान यूपी की तरफ से आ रही है। एक ईंट लदी ट्रैकटर को जब टास्क फोर्स के पुलिसकर्मियों ने जांच पड़ताल की तो ईंट लदे ट्रॉली के निचले हिस्से में बने बॉक्स के अंदर से शराब व बीयर बरामद किया गया। एलटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी शराब व बीयर को जब्त कर ट्रैकटर चालक रोहतास जिला के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुरा गांव निवासी लालमोहन राम के पुत्र अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैकटर में लदे ईंट की आड़ में शराब और बीयर जब्त की गई है। जब्त शराब व बीयर की मात्रा 85.56लीटर है।