
डालमियानगर स्थित परिमापन में चल रहे रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टरों को खाली करने के प्रशासन के घोषणा से श्रमिक परिवारों की नींद हराम हो गई । अपने कठिन परिश्रम से रोहतास इंडस्ट्रीज को जिन श्रमिकों ने स्थापना की थी, आज उन्ही मजदूरों को बेघर किया जा रहा है। प्रशासन ने क्वार्टर खाली करने के लिए जोर जबरदस्ती की तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता बलिदान होने को तैयार हैं। जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने उक्त बातें सोमवार को डालमियानगर में आयोजित क्वार्टर बचाओ आंदोलन में लगे श्रमिकों के परिजनों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने डालमियानगर में श्रमिक परिजनों के साथ पदयात्रा की और मंच पर पहुंचे उन्होंने कहा कि वे 1471 क्वार्टरों को बचाने के लिए उच्च न्यायालय के अगले बेंच और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे ताकि इन्हें न्याय मिल सके उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी श्रमिकों के पैसे बाकी हैं उसकी चिंता नहीं की जा रही है और भू माफिया से मिलकर श्रमिकों को बेघर करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने इतने गंभीर मुद्दे पर सरकार की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने क्वार्टर खाली कराने को डालमियानगर बंद को सफल बनाने को धन्यवाद दिया ।
सभा को जाप के प्रदेश महासचिव समीर दुबे ने संबोधित किया।
गौरतलब है कि डालमियानगर स्थित परिसमापन में चल रहे रोहतास उद्योग समूह के क्वाटर्रों को 30 अगस्त तक खाली कराने को लेकर उच्च न्यायालय के आदेशनुसार प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से घोषणा कराई है। जिससे लगभग 4 दशक से आवासों में रह रहे श्रमिक व उनके परिजनों में भय व्याप्त है। श्रमिक इस मामले को ले वर्तमान दर पर आवासों के आवंटन की मांग कर रहे हैं।
