
डेहरी ऑन सोन
बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आज एक कार से 30 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया ।उनके कब्जे से लगभग दो लाख रुपए जप्त किए गए।
एसपी विनीत कुमार के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि दिनारा थाना क्षेत्र से एक वाहन से गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते हैं दिनारा थाने की पुलिस की एक टीम का गठन किया गया ।गठित टीम ने थाना क्षेत्र के कुंड चौक के पास वाहनों को रोककर तलाशी की कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सासाराम की ओर से आ रहे एक संदिग्ध होंडा सिटी कार को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन वाहन चालक द्वारा होंडा सिटी कार को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया। पुलिस की तत्परता से उक्त वाहन को पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के मीठोपुर निवासी धनंजय कुमार, डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिलिया निवासी अनूप कुमार व नटवार थाना क्षेत्र के महीरोढ गांव निवासी सोनू कुमार को 30 किलो 26 ग्राम गांजा, 1लाख 99500रुपए नगद बरामद किया गया। होंडा सिटी कार व चार मोबाइल जप्त किया गया ।तीनो के अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।