उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र के गांव फिटकरी निवासी छवि सिंह की बेटी राजकुमार का अमेरिका के ओबरलिन कॉलेज ऑफ आर्ट्स मे चयन हुआ है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र के गांव फिटकरी निवासी छवि सिंह की बेटी राजकुमार का अमेरिका के ओबरलिन कॉलेज ऑफ आर्ट्स मे चयन हुआ है।
मेरठ, 22 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र के गांव फिटकरी निवासी छवि सिंह की बेटी राजकुमार का अमेरिका के ओबरलिन कॉलेज ऑफ आर्ट्स मे चयन हुआ है।
ओबरलिन कॉलेज ऑफ आर्ट्स की ओर से छवि सिंह को तीन करोड़ की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।
फिटकरी निवासी छवि सिंह ने बताया कि उसका चयन इनवायरमेंट (पर्यावरण), इंटरनेशनल पॉलिटिक्स (अंतरराष्ट्रीय राजनीति) और एस्ट्रोलॉजी (ज्योतिष) कोर्स में हुआ है। इस प्रोग्राम में चार वर्षीय डिग्री के अंतर्गत उनकी कॉलेज फीस, ट्यूशन फीस, आवास, भोजन और हेल्थ इंश्योरेंस स्कालरशिप के माध्यम से ओबरलिन कॉलेज ऑफ आर्ट्स द्वारा किया जाएगा।
पिता राजकुमार ने बताया कि उनकी बेटी का अमेरिका की प्रतिष्ठित ओबरलिन कॉलेज ऑफ आर्ट्स ओहायो में चयन होने पर उनकी बेटी ने जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं छवि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।
छवि के चयन से फिटकरी मे खुशी का माहौल है। गांववासी मिठाई बांटने के साथ ही परिजनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Sign in to your account