
डिजिटल टीम, भभुआ। अररिया के पत्रकार विमल कुमार के हत्या के विरोध में कैमूर जिले के पत्रकारों ने बुधवार को विरोध मार्च निकाला। पत्रकारों ने आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। पत्रकार संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपा है। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट बिहार के बैनर तले कैमूर पत्रकार संघ ने यह मार्च निकाला। वक्ताओं ने कहा कि बिहार में कलम के सिपाही भी सुरक्षित नहीं है। कहा कि इस परिस्थिति में देश के लोकतंत्र को बचाना काफी मुश्किल है। प्रदर्शन के दौरान जिले के प्रिंट और इलोक्ट्रॉनिक के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद अधिकारियों को सीएम नीतीश कुमार के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। संगठन ने दिवंगत पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ की मुआवजा राशि और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बागेश्वर द्विवेदी सहित अन्य मौजूद थे।