गोपाल कृष्ण, डिजिटल डेस्क, डेहरी-ऑन-सोन.
प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्त परीक्षा प्रतियोगिता प्रथम पाली में 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा 3:30 से 5:30 बजे तक शान्तिपूर्वक एवं कदाचारयुक्त ढंग से आयोजित की गई। परीक्षा आयोजन हेतु चिन्हित 33 परीक्षा केन्द्रों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षार्थियों की पहचान निर्धारण हेतु बायोमेट्रीक अटेंडेंस की व्यवस्था थी। जिले के प्रभारी सचिव श्री पंकज कुमार, प्रधान सचिव, पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग, बिहार, पटना एवं जिला पदाधिकारी,श्री धर्मेंन्द्र कुमार तथा पुलिस अधीक्षक , श्री विनीत कुमार के द्वारा लगातार भ्रमणसील रहकर बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार, पटना द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शान्तिपूर्ण वातावरण मे कराया गया। अधिकारियों ने हरिनारायण सिंह इन्स्टीट्यूट ऑफ टीर्चस एजूकेशन, सासाराम ए0बी0आर0 फाउन्डेशन स्कूल, शान्तिनगर नेकरा, रामारानी जैन बालिका उच्च विद्यालय, डेहरी ऑन सोन आदि परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और केन्द्राधीक्षकों से स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त का गई और आवश्यक निर्देश दिये गये।