डिजिटल टीम, भभुआ. यूपी से आए बीपीएससी शिक्षक भर्ती के परीक्षा देने 5 परीक्षार्थियों की बैग से मोबाईल की हुई चोरी. परीक्षा से पहले स्कूल स्टॉफ ने बैग में मोबाईल रख स्कूल कैम्पस में रखवाया. भभुआ डीएवी स्कूल रतवार का मामला। बताया जाता है कि आज से दो दिन बीपीएससी शिक्षक भर्ती शुरू हुई थी समय से परीक्षा केंद्र सभी परीक्षार्थी पहुँच गए थे. तो डीएवी स्कूल के स्टॉफ ने बोला कि सभी परीक्षार्थी अपने अपने बैग में मोबाईल रख कर स्कूल कैम्पस में रख दे. सभी ने वैसा ही किया पर जब परीक्षा खत्म हुई तो सभी अपने अपने मोबाईल ढूंढने लगे तो 5 परीक्षार्थियों के बैग से मोबाईल गायब था. जब स्कूल के स्टॉफ से मोबाईल गुम होने की बात कही तो स्टॉफ ने धमकी देते हुए जल्द बाहर जाने की धमकी दिया. परीक्षार्थियों ने भभुआ थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई । परीक्षार्थी नितेश उपाध्याय और गौरव कुमार ने बताया कि आज बीपीएससी परीक्षा शुरू हुई जो कल तक होगी. जब परीक्षा केंद्र डीएवी रतवार भभुआ पहुँचे तो स्कूल के स्टॉफ द्वारा कहा गया कि आप सभी लोग जिनके पास मोबाईल है अपने अपने बैग में रख कर स्कूल कैम्पस में रख दे. हमलोग अपने अपने बैग में मोबाईल रख कर अपने बैग पर अपना रोल नम्बर लिख दिया. जब परीक्षा खत्म हुई तो बैग से मोबाईल नहीं मिला जब स्कूल के स्टॉफ से बोला गया कि बैग में रखा मोबाईल नहीं है तो स्टॉफ का साफ जबाब था जल्द स्कूल कैम्पस से बाहर जाव नहीं तो सभी पर कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद भभुआ थाने में आकर पांचो लोगो ने आवेदन देकर गुहार लगाया है कि हमलोगों का मोबाईल ढूंढ कर दिलाया जाए. जेब मे पैसे भी नहीं है मोबाईल से ही ऑन लाइन पेमेंट करना था।
यूपी के पांच परीक्षार्थियों के मोबाईल चोरी होने से परेसानी बढ़ गई है। डीएवी स्कूल के स्टॉफ पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि स्कूल कैम्पस में बैग में रखे मोबाईल कैसे चोरी हो गई. पुलिस जांच के बाद पता चलेगा कि स्कूल कैम्पस में कौन चोर है जो परीक्षार्थियों कि मोबाइल की चोरी की।