
गोपाल कृष्ण, डिजिटल डेस्क डेहरी, ऑन- सोन । प्रधानमंत्री मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने हाथ से बनी राखी तैयार की है। शेख ने कहा कि वे रक्षा बंधन के दिन प्रधानमंत्री को नई दिल्ली में राखी बांधेगी। मोहसिन शेख 30 साल पहले पाकिस्तान से भारत आईं थी। तब से वह हर साल उन्हें राखी बांधती रही है।