
देवा कुमार । मिजोरम के सैरांग इलाके के पास कुरुंग नदी पर बुधवार को एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने
से 18 श्रमिकों की मौत हो गई।
हादसे में कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। घटना सुबहकरीब 10 बजे हुई।
रेलवे अधिकारीयों का कहना है कि पुल नहीं गिरा है बल्कि गैंट्री गर्डर्स गिरा है। गैंट्री गर्डर्स एक
मशीन है जो बुनियादी ढा़चे को उठाकर पुल पर रखती है। आईजीपी (कानून एवं व्यवस्था) लालबियाक थांगा खियांगते ने कहा कि मलवे से अब तक 16 शव निकालने का प्रयास जारी हैं।
हादसे में कई अन्य लापता हैं। घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया
गया है। ज्यादातर पीडि़त पशिचम बंगाल के मालदा जिले के हैं। 12 शवों की पहचान पशिचम
बंगाल निवासी के रुप में हुई।