सासाराम (रोहतास) बीपीएससी शिक्षक परीक्षार्थियों के लिए शहर के समाजसेवियों ने अपने संस्थानों के द्वार खोल दिये हैं। जहां दूसरे प्रदेश व राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों को बेहतर व्यवस्था निःशुल्क दी जा रही है। कुशवाहा सभा भवन में अब तक 255 परीक्षार्थियों को आश्रय मिला है, तो 150 से अधिक परीक्षार्थी महात्मा फुले मेडिकल एंड हॉस्पिटल में आश्रय
लिये हैं। वर्तमान समय में इन संस्थानों में परीक्षार्थियों का आना जारी है।
कुशवाहा सभा भवन में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की अनीता मिश्रा अपने भाई के साथ ठहरी हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे प्रदेश में ऐसी व्यवस्था वह भी निःशुल्क मिल जायेगा। इसके बारे में कहने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। उन्होंने बताया कि महिला परीक्षार्थियों को कमरा दिया गया है। जबकि पुरुषों के लिए हॉल में व्यवस्था मिली है। वहीं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की शबाना बानो ने बताया कि मैं बहुत चिंतित थी।
सासाराम में सभी होटल ‘ऑनलाइन बुक हो चुके थे। नया शहर कहां रुकेंगे? कैसे भोजन पानी मिलेगा, इसकी चिंता सता रही थी। तभी फेसबुक पर किसी का पोस्ट मैने
देखा था कि सासाराम में कुशवाहा सभा भवन में परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गयी है। यहां आयी तो मुझे सुकून मिला है।
कुशवाहा सभा भवन के अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी तक 255 परीक्षार्थियों को ठहराया गया है। उनके लिए निःशुल्क कमरा, गद्दा, चादर, तकिया, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं सचिव शिव कुमार सिंह ने बताया कि हमारे संस्था द्वारा कभी भी परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क कमरे की व्यवस्था रहती है। हम सभी परीक्षार्थियों को हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।