देवा कुमार डीजीटल डेस्क । फुटपाथ अतिक्रमण के शिकार हैं, लोगों को हो रही परेशानी
सासाराम के जगदेव चौक के बौलिया मोड से लेकर, प्रभाकर मोड़ तक फुटपाथ अतिक्रमण के शिकार
हैं।कलेक्ट्रेट के करीब के दो सौ मीटर परिधि में तो हालात और भी बेकार है। नगर निगम कार्यालय के
बाउंड्री के पास ही अतिक्रमण और अधिक है। फुटपाथ पर गैराज खोले गए हैं। ऐसे में पैदल यात्री
को परेशानी होती है सड़के से गुजर रहे यात्री कई बार वाहन की धक्के से चोटिल हुए हैं। बावजूद
इसके फूटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन की कोई ठोस पहल नहीं हो रही
है। जबकि बाजार में खरीद-बिक्री करने व गांव शहर के हजारों लोग रोजाना आते हैं। इस कारण
दिन में भीड़ बढ़ते ही समस्या उत्पन्न होती है। कुछ लोग अपनी बाइक को जहां – तहां खड़ी कर
सामान की खरीदारी करने या अन्य काम के लिए चले जाते हैं।