गोपाल कृष्ण, डिजिटल डेस्क, डेहरी ऑन-सोन। आइ फ्लू का कहर पूरे राज्य में है। इसका असर जिले में भी बहुत अधिक है।
हाल के दिनों में सदर अस्पताल सासाराम में आंख संबंधित बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या दोगुना हो गयी है। लेकिन, सदर अस्पताल में मरीजों का इलाज बिना दवा का हो रहा है। पिछले कई दिनों से दवाएं समाप्त हैं। औषधी प्रभारी इन दवाओं का ऑर्डर बीएमआइसीएल को दिये हैं। लेकिन, अभी तक दवाएं अस्पताल के स्टोर में नहीं पहुंची है। गुरुवार को डॉ. अंजय कुमार ओपीडी में इलाज कर रहे थे, तो उनसे इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में आंख संबंधित कोई दवाएं नहीं है। ऐसे में मरीजों का इलाज संभव नहीं है। आइ फ्लू से पीड़ित कई मरीज आ रहे हैं, जिन्हें देने के लिए हमारे पास कुछ नहीं है। फिलहाल, उन्हें सलाह दी जा रही है। एक वोआइनटेमेंट हो गया है। जो कई दिनों पहले ही समाप्त हो गया है।