
गोपाल कृष्ण, डिजिटल डेस्क, डेहरी ऑन-सोन। मामला नासरीगंज का है जहां एक लड़के द्वारा फेसबुक पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले में पुलिस ने थाने में केस दर्ज किया है। फेसबुक आइडी नगर के जाने-माने प्रतिष्ठित व्यवसायी व पूर्व पार्षद गुलाम मुस्तफा उर्फ बेचू के भतीजे अमन गुलाम के नाम से है। वह खुद भी एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाता है। मामला सामने आने पर जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है। थानाअध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि विवादित आइडी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।