
डेहरी-ऑन-सोन रोहतास। परिसमापन में चल रहे डालमियानगर उद्योग समुह के क्वारटरों को खाली कराने के मुद्दे पर सांसद सुशील सिंह ने श्रमिकों व उनके परिजनों को साथ देने का भरोसा जताया है। वे शुक्रवार देर शाम डालमि्यानगर के झंडा चौक पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश का सम्मान है। उच्च न्यायालय में क्वार्टर को 30 अगस्त तक खाली करने का आदेश दिया है। उन्होंने श्रमिको के परिजनों से क्वाटर के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश की विस्तृत जानकारी देने को कही ।उन्होंने कहा कि समय काफी कम है ।उन्हे सारे न्यायलय के आदेशों की प्रति उपलब्ध कराए ताकि उसे तत्काल सक्षम न्यायलय व सरकार के समक्ष राहत को रखा जा सके ।
उन्होंने कहा कि सहानूभूति पूरी तरह बेघरों के साथ है। उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहकर न्यायालय, सरकार और प्रशासन से इसका समाधान करने में हर संभव खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष से एक बात साफ होती है कि न्यायालय में वादी का पक्ष सही तरीके से नहीं रखा जा सका। छत छिनने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर वो पूरी तरह उद्योग समुह के सेवानिवृत श्रमिको औऱ उनके परिजनों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों ने लगभग चार दशक तक इस जगह को बचाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि 80 तक से अभी तक इस जगह को बचाया है। इनके पास कोई आधार नहीं था तो किराया कैसे वसूला जा रहा था। अभी इनके पूर्व में कार्य किए गए वेतन व ग्रेच्युटी भी बाकी है । वादी पक्ष को सही तरीके से न्यायालय के पास नहीं रखा गया। कानूनी लड़ाई में मैं खड़ा हूं। कानून के दायरे में रहते हुए लड़ाई में साथ दूंगा। कोशिश होगी कि इन लोगों का आशियाना नहीं उजड़े। डालमियानगर के क्वाटर को बचाने को उच्चतम न्यायालय में अपील में सहयोग किया जायेगा। वे केंद्रीय कानून मंत्री से मिल इसके समाधान पर चर्चा करेंगे।
सभा का संचालन समाजसेवी संजय सिंह बाला ने किया. मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, शिव गांधी, दिनेश सिंह, राजेंद्र सिंह उर्फ भोला, रालोजपा के रिंकू सोनी ,चंदन चौबे, बीजेपी नगर अध्यक्ष अशोक सोनी, उपेंद्र सिंह, जीतेंद्र कुमार, मितेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद रवि शेखर समेत भारी संख्या में श्रमिकों के परिजन आदि मौजूद थे।