
डेहरी, डालमियानगर नगर थाना क्षेत्र के प्रयाग बीघा निवासी महिला रौशन खातून पति इजरत अंसारी की उसके भैंसुर एवं परिवार वालों जमकर मार-पीट कर के जख्मी कर दिया है। पीड़ित महिला का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। महिला का पति जीविकोपार्जन के लिए कहीं बाहर काम करता है। पीड़िता ने बताया कि उसका भैसुर फिरोज उसके मकान में महज एक रुम रहने को दिया है, जिसमें बच्चों के साथ रह रही है।