
रामगढ़। स्थानीय आदर्श बालिका उ. मा.विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु चयन किया गया है।राष्ट्रीय चयन कमिटी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु अंतिम रूप से देश के 50 शिक्षकों का नाम शनिवार को घोषित किया है। घोषित नामों के अनुसार इस बार बिहार के 3 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें अनिल कुमार सिंह के अलावा द्विजेंद्र कुमार प्रधान शिक्षक मध्य विद्यालय मधुबन बनगांव बाजार सीतामढ़ी व कुमारी गुड्डी शिक्षिका उच्च विद्यालय सिंधिया किशनगंज शामिल हैं। ज्ञातव्य हो कि इन तीनों शिक्षकों के अलावा बिहार से कुल 6शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु अपना प्रेजेंटेशन दिया था। जिसमें अर्जुन कुमार शिक्षक उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा कटिहार,संगीता कुमारी शिक्षक यू एच एस कलुआही मधुबनी व उमेश कुमार यादव प्रधान शिक्षक मध्य विद्यालय हरिहरपुर हाजीपुर शामिल थे, जिन्हें राजकीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जायेगा।बताते चलें कि राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न राज्यों से 152शिक्षकों का नाम पुरस्कार के लिए भेजा गया था।
शेष तीन शिक्षकों को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार
शिक्षकों का अंतिम चयन उनके प्रेजेंटेशन के आधार पर किया गया है । शिक्षा मंत्रालय द्वारा 9 अगस्त को ऑनलाइन प्रेजेंटेशन लिया गया। जिन शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नहीं हुआ है, उन्हें राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार का आयोजन एसके मेमोरियल हाल में 5 सितंबर को किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक अनिल कुमार सिंह ने खुशी जाहिर की है। इन्होंने जहां राज्य के सरकारी स्कूल में तकनीकी क्षेत्र को मजबूत करने का काम किया है। जिसमें “नो बैग लेस डे” एक मिशाल है जिसको बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी मिडिल स्तर तक के विद्यालयों में लागू किया है। पुरस्कार के तौर पर शिक्षकों को 50हजार रुपए की राशि और सिल्वर मेडल दिया जाएगा।वहीं राज्य सरकार की तरफ से 30 हजार रुपए की राशि पुरस्कार के तौर पर मिलेगा।
2022 में अनिल को मिल चुका है राज्य शिक्षक पुरस्कार
आदर्श कन्या प्लस टू सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल रामगढ़ के प्रधान शिक्षक अनिल कुमार सिंह को पिछले वर्ष 2022में राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनके राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने की ललक ने उन्हें एक वर्षों में कामयाबी दिला दी।अनिल कुमार सिंह कैमूर जिला के दूसरे शिक्षक हैं जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा जायेगा। बता दें कि बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कैमूर का सबसे सुंदर व बेहतरीन स्कूल गर्ल्स हाई स्कूल रामगढ़ माना जाता है। एचएम अनिल कुमार सिंह ने इस स्कूल की जब से कमान संभाली है तब से नए-नए प्रयोगों से प्रभावित निष्कर्ष सामने आया है। जिले का पहला स्कूल बनाया जहां छात्राओं के लिए सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन है । मैट्रिक में बेहतर रिजल्ट के लिए सुपर- 90 व इंटरनेट इंटरमीडिएट में सुपर – 40 का गठन किया। टॉपर छात्राओं को वाग्य देवी मेघा सम्मान देने का सिलसिला शुरू किया।
रामगढ़ के हरिदास शर्मा को मिल चुका है राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
म.वि.डहरक के प्रधान शिक्षक हरिदास शर्मा को 2021में इस सम्मान को पाने का सुनहरा अवसर मिला था।हरिदास शर्मा जिले के पहले शिक्षक हैं जिन्हें यह गौरव प्राप्त हुआ था।हरिदास शर्मा अपने नवाचार को लेकर आज भी जिले के प्रसिद्ध शिक्षकों में सुमार हैं।और शिक्षा के क्षेत्र में मिशाल कायम कर रहे हैं।