
सीता बिगहा मोड़ के समीप पुरानी जीटी रोड पर रविवार की सुबह बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुरानी जीटी कर दिया। मृतक रिंकू गुप्ता अमरा तालाब के विजय गुप्ता का इकलौता पुत्र था। बताया जाता है कि वह रविवार की सुबह पिकअप वैन में डीजल के लिए चालक को पैसा देने घर से पेट्रोल पंप पर जा रहा था। इसी क्रम में सीताबीगहा मोड़ के समीप सड़क पार करने के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । धक्का मारने के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर भाग रहा चालक कुछ दूरी पर ट्रैक्टर खड़ा कर भाग निकला । पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। पुरानी जीटी रोड पर यातायात घंटों बाधित रहा। हालांकि पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम हटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया । ग्रामीणों का मानें तो रिंकू गुप्ता अपने घर का एकमात्र कामकाजी पुरुष था। उसके कंधे पर मां के अलावा पत्नी और बाल-बच्चे के भरण पोषण की जिम्मेवारी थी।