डेहरी, रोहतास पुलिस ने जनता के बीच पुलिस की पहुंच को बढ़ाने के लिए बीट पुलिसिंग को एक बार फिर मजबूत किया है। शहरी क्षेत्र में पुलिस के इस कार्यवाही की आम लोगों में अच्छी खासी चर्चा है और इसे सराहनीय कदम बताया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में अब तक पांच टीओपी बनाए गए है जिसमें पुलिस मुख्यालय डेहरी में दो और सासाराम में तीन चालू किए गए हैं। पुलिस के अधिकारी अपने क्षेत्र में नागरिकों के घर पहुंच रहे हैं और दरवाजे पर दस्तक देकर कहते नमस्ते, हम थाना से आए हैं आपकों कोई समस्या तो नहीं है! पुलिस के इस व्यवहार और बदलते स्वरुप को देख लोग सहयोग भुमिका में नजर आने लगे हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने सोमवार को बताया कि बीट पुलिसंग की शुरुआत 1920 के आसपास की गई थी।