
डिजिटल डेस्क, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास जिले के शिवसागर थाना के एन०एच०-02 पर स्कॉर्पियो-ट्रक की टक्कर में 07 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना प्रकट किया है. एक्स (पूर्ववर्ती नाम ट्वीटर) पर उन्होंने कहा है कि घटना में लोगों की मौत दुःखद है । उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। गंभीर रूप से घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रोहतास जिले के शिवसागर थाना के एन०एच०-02 पर स्कॉर्पियो-ट्रक की टक्कर में 07 लोगों की मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। गंभीर रूप से घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 30, 2023
गौरतलब है कि शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी पेट्रोल पंप के पास एनएच दो पर बुधवार की सुबह एक कंटेनर में स्कार्पियो की टक्कर होने से सात लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में पति, पत्नी, दो बच्चे और भतीजी शामिल हैं। जबकि पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि कैमूर जिला के सबार थाना के कुडियारी निवासी सुदेश्वर शर्मा स्कार्पियो खरीदने के बाद अपने बेटा बेटी, दामाद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को झारखंड के रामगढ़ जिला के रजरप्पा स्थित मां छिन्मस्तिका देवी का दर्शन कर बोधगया होते बुधवार की सुबह अपने गांव लौट रहे थे । तभी स्कार्पियो चालक की नींद आने से आगे जा रही एक कंटेनर में वह टक्कर मार दिया। जिससे सात लोगों की मौत हो गई और पांच जख्मी हैं।