रामपुर। प्रखंड अंतर्गत प्रखंड प्रमुख कार्यालय में निशक्त संघ की बैठक पी डब्लू डी संघ अध्यक्ष पप्पू यादव के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अतुल कुमारी जिला कोषांग उपस्थित रहीं। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा निशक्त लोगों के लिए सरकार से चलाए जा रहे हैं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि अगर लड़का-लड़की दोनों विकलांग है ,शादी के दो साल के अंदर आवेदन करता है तो सरकार द्वारा 2 लाख की राशि दी जाएगी। पति पत्नी दोनों विकलांग है,अंतर जाति शादी किए हैं तो उन्हें 3 लाख की राशि दी जाएगी। साथ में रोजगार की तरफ प्रेरित करते हुए बताया गया कि आप अपना निबंधन अवश्य करा लें ,और रोजगार मेला में उपस्थित होकर अपने लायक काम को चुने और रोजगार करें।अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपनी मांग को रखते हुए बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 2016 में विकलांगों के लिए ढेर सारी योजनाएं चलाई गई परंतु योजनाएं हम ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाती। उपाध्यक्ष लालबाबू पांडेय उर्फ बैरागी बाबा ने अपनी मांग रखते हुए बताया की हमारी 21 सूत्री मांगे हैं और हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो हम सड़क से सदन तक पहुंचने में देर नहीं करेंगे। विकलांगता के प्रकार को खंडित करते हुए बताया गया कि मुख्यतः चार प्रकार की विकलांगताएं होती है अस्थि विकलांगता, मानसिक विकलांगता, दृष्टि विकलांगता, श्रवण विकलांगता, ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ ऐसे विकलांग हैं जो सदर अस्पताल कैंप में नहीं पहुंच पाए मेरी मांग है चिकित्सा पदाधिकारी रामपुर समय-समय पर अभियान चलाकर शिविर लगाकर विकलांगता की पहचान कर उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र देने की कृपा करें। मौके पर सचिन निर्भय कुमार सिंह, उपसचिव महेंद्र राम, मुन्ना शर्मा, सत्येंद्र खरवार, सत्येंद्र विश्वकर्मा, हाजमुद्दीन अंसारी, महिला प्रभारी रेणु कुमारी सहित सभी लोग उपस्थित रहे