कुदरा की रहने वाली खुशबू तिवारी ने बीपीएससी द्वारा हुई ऑडिटर की परीक्षा में ऑडिट ऑफिसर के पद पर चयनित हुई है। खुशबू तिवारी जी को बहुत बधाई और आगामी जीवन हेतु शुभकामनाएं। बिहार के कैमूर जिला नगर पंचायत कुदरा की रहने वाली खुशबू तिवारी ने बीपीएससी द्वारा हुई ऑडिटर की परीक्षा में सफलता प्राप्त की हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ऑडिटर के ऑडिट ऑफिसर की परीक्षा के लिए खुशबू पिछले 2.5 वर्ष से परिश्रमरत थी। इस दौरान के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया की परिश्रम और घर परिवार के त्याग, बलिदान और पढ़ाई के प्रति निरंतर समर्पण ने इस अथक प्रयास को संभव बनाया है।
खुश्बू सोनहन थाना अंतर्गत गांव परशुरामपुर के निवासी
श्री शेषनाथ तिवारी (बेचन बाबा) की बेटी है। खुशबू का प्रारंभिक अध्ययन कुदरा में हुआ है और उन्होंने बीपीएससी ऑडिटर की परीक्षा को प्रथम प्रयास में हासिल किया है। अपनी सफलता का श्रेय वह अपने परिवार, गुरुजन और सहपाठियों के साथ- साथ अपने बड़े भाई को प्रदान करती है।