
नए थाना खुलने से आम लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या से सहूलियत मिलेगी :रोहतास एसपी
दरिहट (रोहतास) जिले के आयरकोठा बाजार स्थित नये थाना आयरकोठा का रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान जानकारी देते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में कई ओपी ,टीओपी चौकी, थाना खोले जा रहे हैं इसी के तहत आज रोहतास जिले के आयरकोठा बाजार स्थित पुराने दरिहट थाना भवन का जीर्णोद्धार करते हुए नये आयरकोठा थाना को स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि 2017 तक इसी भवन में दरिहट थाना चल रहा था। दरिहट थाने का नये भवन बनने के बाद दरिहट थाना को इस भवन से स्थानांतरित कर नये भवन में स्थापित कर दिया गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए आज इसका विधिवत उद्घाटन किया गया है। इस थानाक्षेत्र के अंतर्गत कुल 16 गाँव आते है जिसमें आयरकोठा,अर्जुन बिगहा, मनोगी बिगहा, आयरकोठा ,आयरकोठा बाजार, मझियाव, टड़वा , पडूहार, खुदराव, गोही, ढेलाबाग, गोही, मौडिहा, गनुआ , चिलबीला, शिवपुर, अहरांव शामिल है .आयरकोठा थाने में थाने से संबंधित सारे कार्य किए जाएंगे। थाने को स्थापित होने के बाद रोहतास पुलिस को अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था सहित अन्य कार्यों में सहूलियत और मदद मिलने की उम्मीद है। आयरकोठा थाना अध्यक्ष के रूप में सब इंस्पेक्टर प्राची कुमारी ने योगदान दिया. वर्तमान में अभी दरिहट थाने के कई पुलिसकर्मी के द्वारा इस थाने कार्यों का सहयोग किया जाएगा, इसलिए दरिहट थाने से पप्पू कुमार, योगेंद्र प्रसाद ,विजेंद्र राम, बनारसी देवी का पदस्थापन आयरकोठा थाने में हुआ है. उद्घाटन के समय रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के साथ सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, अंचला अधिकारी अनामिका कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी, दरिहट थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार, माझिया पंचायत के मुखिया अनिल प्रसाद, पूर्व मुखिया हरिद्वार प्रसाद, समाजसेवी संजय गुप्ता, जिला परिषद सदस्य नथुनी राम, बूचूल सिंह यादव, डॉ राजेंद्र प्रसाद,मनोज गुप्ता, सुभाष सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह मौजूद रहे