रामगढ़।खेल दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में विभिन्न खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं शिक्षकों व प्रधानाचार्यों ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बच्चों को उनके जीवन परिचय से अवगत कराया।मंगलवार को प्रखंड के लगभग सभी शिक्षण संस्थाओं में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस खेल दिवस के रूप में मनाया गया।
खेल प्रेमियों ने सोशल मीडिया से लेकर मुलाकात के दौर में भी एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।खेल दिवस पर विभिन्न खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।मध्य विद्यालय डहरक में सर्वप्रथम प्रधान शिक्षक हरिदास शर्मा ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके बाद बच्चों के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से कबड्डी, खो- खो,दौड़ आदि शामिल रही।
प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम के बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा, शिक्षिका सुनीता कुमारी, शिक्षक सर्वोत्तम सिंह, रविंद्र नाथ सिंह ,उर्मिला कुमारी, विजय कुमार सिंह, विनय कुमार ,अनिता चौधरी ,रजिया अंसारी, धन प्रकाश, चंदा कुमारी आदि कई लोग मौजूद थे।