डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव में तालाब में डूबकर शुक्रवार को पांच किशोर की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, पांचों किशोर सोनारचक गांव के निवासी थे।तालाब किनारे पिकनिक मनाने के दौरान यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव में आहर में डूबने से 05 बच्चों की मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रू० की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 31, 2023
सीएम नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स (पूर्ववर्ती नाम ट्वीटर) पर कहा कि औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव में आहर में डूबने से 05 बच्चों की मृत्यु दुःखद है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रू० की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक शुभम कुमार (11), नीरज कुमार, प्रिंस कुमार (12), धीरज कुमार (10) और अमित कुमार (12) का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। उदय यादव के ही दस वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, सुरेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और योगेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। घटना गुरुवार शाम तीन बजे की बताई जा रही है। बच्चों के साथ मौजूद अन्य बच्चों ने घटना के दौरान हंगामा किया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बच्चों को निकाला गया। लेकिन जांच के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।