![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-5.42.34-PM-2.jpeg?fit=761%2C768&ssl=1)
प्रशान्त परासर, डिजिटल डेस्क, डेहरी ऑन-सोन। नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस (12392) के एक कोच के शौचालय में शुक्रवार को 25 वर्षीय एक महिला मृत हालत में पाई गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब ट्रेन राजगीर रेलवे स्टेशन पर धुलाई के लिए पिट लाइन पर गयी। सफाई कर्मचारियों ने कोच संख्या EC16414C के शौचालयों में से एक के अंदर बैठी हुई स्थिति में शव देखा। उन्होंने तुरंत सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी।
शौचालय के अंदर कमोड पर बैठी अवस्था में मिला शव
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें शौचालय के अंदर कमोड पर बैठी हुई स्थिति में शव मिला, जिसके एक छोर से उसकी गर्दन के चारों ओर एक दुपट्टा बंधा हुआ था, जबकि दूसरा छोर एक हैंगर से बंधा हुआ था।
![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-24-at-7.24.03-PM-1.jpeg?fit=734%2C722&ssl=1)