डिजिटल टीम, सासाराम. सासाराम के पोस्टऑफिस चौराहा पर शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हिन्दु पर्वों की चली आ रही छुट्टियों को समाप्त करने के विरोध में पोस्ट ऑफिस मोड़,सासाराम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर सनातन धर्म की विरोधी नीतियों और तुष्टिकरण की नीति अपना रही है. जिसके विरुद्ध सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलामहामंत्री अशोक साह,जिलाउपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक, सत्येन्द्र सिंह, नगर अध्यक्ष संदीप कु.सोनी, बंशी सेठ,बृजनंदन कुशवाहा,डॉ.शिवनाथचौधरी,सोनू सिन्हा, रविशंकर,विनोद गिरी,रजनीश वर्मा,परमेश्वर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।