
डेहरी आन सोन ( रोहतास) डालमियानगर खेल मैदान का चारदीवारी व पाली रोड ने नाला निर्माण जल्द प्रारंभ होगी। पटना उच्च न्यायालय ने इस संबंध में दायर पी आई एल को खारिज कर दी है । नगर परिषद ने डलमियानगर खेल मैदान की चारदीवारी व पाली रोड पर मुख्य नाला के निर्माण का निर्णय लिया था ।जिसके विरुद्ध नप अधिनियम,सरकार के निर्देशों व वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते उच्च न्यायालय में पूर्व मुख्य पार्षद ने पी आई एल दायर किया था ।जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया है। हिमांशु फाउंडेशन व बाबा वीर कुंवर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष डॉ ओ पी आनन्द, संयोजक विकास कुमार उर्फ छोटू, सह संयोजक सोनू पांडेय और महासचिव प्रो रणधीर सिन्हा ने खेल मैदान के चारदीवारी निर्माण को हरी झंडी मिलने पर खुशी व्यक्त किया है ।उन्होंने पूर्व मुख्य पार्षद विशाखा सिंह पर विकास विरोधी और डालमियानगर खेल मैदान के विकाश में रोड़ा उत्पन्न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ नगरपरिषद हम खेल प्रेमियों की बहुत पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए डालमियानगर मैदान की चारदीवारी के निर्माण पर राजी हुई। मुख्य पार्षद शशि कुमारी की अध्यक्षता में बाउंड्री के लिए राशि भी आवंटित हुई, साथ ही नगरवासियों के सुबिधा हेतु डेहरी पाली रोड में मुख्य नाले की निर्माण के लिए भी राशि आवंटित की गई।जिसके विरुद्ध पूर्व मुख्य पार्षद विशाखा सिंह उच्च न्यायालय में पी आई एल दायर किया को खारिज हो गया ।
पूर्व मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने विकास विरोधी होने के आरोपो को गलत बताया।उन्होंने कहा कि नप द्वारा सरकार की प्रक्रिया, नप अधिनियम के नियम संगत कार्य कराने को उन्होंने पीआईएल दायर किया था। कहा कि अब तक डालमियानगर का खेल मैदान उच्च न्यायालय के कंपनी जज के न्यायालय से नप को स्थानांतरित नहीं किया गया है उसके चार दीवारी निर्माण के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की गई। वहीं पाली रोड में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए ड्रेनेज का निर्माण की टेंडर की प्रक्रिया शुरू है। उसी पाली रोड पर नाला निर्माण के लिए सात पार्ट में टेंडर किया गया है।ड्रेनेज का निर्माण होगा तो इस नाले के निर्माण पर खर्च बेकार हो जाएगा।
